प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए शहरी स्थानीय निकायों व पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
*पलवल-22 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी के निर्देशानुसार आमजन की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पलवल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पलवल अखिल पिलानी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पलवल, चेयरमैन नगर परिषद पलवल व अन्य अधिकारी आमजन की शिकायतों का समाधान करने के लिए उपस्थित रहे। समाधान शिविर के दौरान 5 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य शिकायतों को आवेदनकर्ताओं द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के उपरांत जल्द से जल्द हल करने बारे आश्वासन दिया गया। होडल नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित तीन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें तीनों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। नगर पालिका हथीन में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
जिला के खंड पलवल, होडल, हथीन, बडौली, पृथला व हसनपुर में स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। पलवल, हथीन, बडौली व पृथला व होडल में स्वामित्व योजना से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जबकि हसनपुर में स्वामित्व योजना से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों व पंचायतों में आमजन की शिकायतों का समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है, जहां जन सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद कार्यालय व नगर पालिका तथा स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान आगामी एक माह तक प्रातः: 9 बजे से प्रातः: 11 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। आमजन अपनी प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए शिविर का लाभ उठा सकते हैं।