रावेंद्र (केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) बिरहा कलाकारों में भारी आक्रोश, बैठक
(जारी प्रयागराज ) करमाइन देवी मंदिर परिसर में बिरहा कलाकारों की बैठक हुई जिसमें बिरहा कलाकारों के साथ हो रहे शोषण पर वार्ता किया गया। जमुनापार लोक कलाकार समिति के अध्यक्ष श्यामलाल बेगाना ने कहा की इलाहाबाद आकाशवाणी के अधिकारियों द्वारा बिरहा कलाकारों का हनन किया जाता है। आज बिरहा कलाकारों पर मुसीबत आई हुई है जमुनापार में जितने भी बिरहा कलाकार हैं उनको एकजुट होने की आवश्यकता है मुख्य प्रवक्ता पंचम लाल यादव ने कहा कि कई महीने से आकाशवाणी के अधिकारियों के द्वारा बिरहा कलाकारों का अनुदान रोक दिया गया है समय रहते अनुदान राशि बहाल नहीं किया जाएगा तो बड़े पैमाने पर जिलाधिकारी प्रयागराज कार्यालय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि आकाशवाणी और दूरदर्शन से जो अनुदान राशि दिया जाता रहा है लगभग पांच महीना से बंद कर दिया गया है जिससे बिरहा कलाकारों में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में जमुना पार लोक कलाकार समिति के अध्यक्ष श्याम लाल बेगाना, कमलेश यादव (उपाध्यक्ष), रामबाबू यादव (महामंत्री), फूलचंद यादव (कोषाध्यक्ष), इंद्रजीत यादव (मीडिया प्रभारी) नेब्बू लाल यादव (संगठन मंत्री) पंचम लाल यादव (मुख्य प्रवक्ता) त्रिभुवन नाथ गौड़, मनोज बिंद, रघुराज सिंह, बृजभान यादव, संगम लाल, राकेश कुमार, अजय कुमार यादव, जगदीश यादव, कमलेश यादव, अखिलेश पटेल, छेदीलाल गुप्ता, रोहित पटेल, शिव बदन, कमला प्रसाद पाल आदि जमुनापर के बिरहा कलाकार उपस्थित रहे।