नागरिक अस्पताल में नवप्रसुता सुहगिनों के साथ मनाया करवाचौथ
पलवल-21 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की टीम ने नागरिक अस्पताल पलवल में नवप्रसुता सुहागिनों के बीच करवाचौथ के पावन पर्व को मनाया।क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने सभी को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि खुश रहने की पहली शर्त यह है कि आप खुशियां बांटें। क्योंकि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। हर पल खुश रहने के लिए छोटी-छोटी खुशियां बांटते रहना चाहिए।इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिक अस्पताल में नवप्रसुता सुहागिनों के साथ करवाचौथ मनायी गयी।क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने भी सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं हर वर्ष करवा चौथ मनाती हूं और हर वर्ष की तरह ही इस बार भी उन नवप्रसुता सुहागिनों के साथ करवा चौथ मनाया जो इस समय अपने नवजात शिशुओं के साथ अस्पताल में हैं और अस्पताल की कर्मचारियों के साथ जोकि हर वक्त दुसरों की सेवा में लगी रहती हैं।हमारी संस्था बच्चों व परिवार की सलामती की मंगलकामना के साथ यह पर्व मना रही हैं । क्लब के द्धारा उपस्थित सुहागिनों को सुहाग के प्रतीक सामान वितरित किये गये।
दर्द और परेशानी के माहौल में भी नव प्रसुताओं के चेहरे पर फैली मुस्कुराहट देखकर उनके परिजनों ने भी संस्था के सदस्यों को ढेरों शुभाषीश और मंगलकामना के साथ धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, उर्मिला, विकल्प, रुद्र, राकेश, पवन, नेहा, राजीव, हरीशंकर आदि उपस्थित थे।