उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने निपुण मिशन के तहत ली जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
*पलवल-21 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बैठक में निपुण कार्यक्रम की प्रगति एवं प्राप्त परिणामों पर चर्चा करते हुए स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपस्थित स्टेकहोल्डर्स को अपना श्रेष्ठ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के भविष्य की नींव तैयार करती है। ऐसे में विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करना जरूरी है, जिसमें निपुण मिशन बेहद कारगर व उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि निपुण हरियाणा के तहत विद्यार्थियों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए प्रिंट रिच गतिविधियां भी शामिल हैं। इसी के तहत विद्यार्थियों को भाषा के विभिन्न पहलुओं जैसे धारा प्रवाह पढ़ना, शब्द पहचान, अक्षर ज्ञान और ध्वनि जागरूकता से परिचित करवाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। इनमें विद्यार्थियों को अपने से बड़ों और व अन्य विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने, खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और आत्मविश्वास से संवाद करने के अवसर दिए जाने की गतिविधियां भी शामिल हैं।
ये रहे मौजूद :
बैठक में डीसीडब्ल्यूओ पलवल सुरेखा डागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, बीईओ हथीन सागर अहमद, बीईओ हसनपुर टेकचंद मक्कड़, बीईओ पलवल मामचंद रावत, बीआरसी पलवल दयानंद रावत, बीईओ होडल किरण बाला व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पवन यादव उपस्थित रहे।