रिकू मर्डर केस मे 172 दिन बाद आरोपी डीएसपी कप्तान को मिली रेगुलर जमानत।
रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार, रिकू मर्डर केस मे सबूतो से छेडछाड करने के मामले मे 172 दिन से जेल मे बंद आरोपी डीएसपी कप्तान सिंह को हाइकोर्ट से बडी राहत मिली।न्यायालय ने डीएसपी की रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई करकै हुए मंजूर कर लिया है।इस मामले.मे सबसे पहले आरोपी जींद कौथ इंचार्ज एएसआई सतीश कुमार को जमानत मिली थी।इस के बाद अब डीएसपी को मिली है।एक मई को डीएसपी ने हिसार कोर्ट मे सरेंडर किया था,जहा से उन्हे जेल भेजा था।बता दे इस मामले मे डीएसपी का गनमैन विक्रम मुख्य हत्यारोपी है जिसने अपनी पत्नी रिंकू की गोली मार कर हत्या की थी।फिर मुह पर सोटे मारे थे।ताकि वारदात मे प्रयुक्त हथियार पिस्तौल नही बल्कि सोटा दर्शाया जा सके।जब मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड व फॉरेंसिक लेब मे विशेषज्ञो ने झूठ पकडा था।दोनो की रिपोर्ट मे पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी।सोटे को अतिरिक्त हथियार बताया था।गौरतलब हे कि अप्रैल 2020 को पति विक्रम ने रिंकू की हत्या की थी।