(रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) जमीन पैमाईश के दौरान दो पक्षों में मारपीट कार क्षतिग्रस्त (प्रयागराज)शुक्रवार को सोढीया में नायब तहसीलदार यमुना प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व टीम चकमार्ग का नाप करने गई थी ।नाप शुरू होते ही दोनों पक्ष आपस में लड़ाई करने लगे। विवाद देख नायब तहसीलदार ने थाने से और फोर्स बुला ली लेकिन मामला शांत न होने पर नाप का कार्य स्थगित कर जाने लगे तो अपने दरवाजे पर एक पक्ष के बच्चों व महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीटा कुछ लोगों ने नायब की गाड़ी पर पथराव कर दिया लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गए।
सोढीयां गांव से पाटलेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाले रास्ते को तीन साल पूर्व ग्राम सभा से बनाया गया था। जिसे गांव के ही कल्लू पांडेय ने जोत लिया है जिसकी शिकायत गांव के सत्येंद्र तिवारी ने खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी करछना से की थी। जिसे देखने एवं नाप करने के लिए शुक्रवार को नायब तहसीलदार जमुना प्रसाद कानूनगो एवं लेखपाल के साथ पहुंचे नाप शुरू होने से पहले कल्लू पांडेय का बेटा दीपू तिवारी को पीटने लगा ।नायब तहसीलदार ने बीच बचाव कर वापस जाने लगे।रास्ते में अपने घर के सामने कल्लू पांडेय एवं उनके बच्चे व औरतें उसका सुनील तीवारी, मुनेंद्र तिवारी एवं सत्येंद्र तिवारी को लाठी, डंडा एवं ईट ,पत्थर से मारने लगे। नायब तहसीलदार की गाड़ी पर भी पथराव किया गया, लेकिन गाड़ी पर बैठे सभी लोग बाल बाल बच गए। हुआ नायब की सूचना पर पहुंची कौंधियारा पुलिस आधा दर्जन लोगों को थाने ले गई। कल्लू पांडेय अपराधी प्रवृत्ति का है जो गांव में अक्सर मारपीट करता रहता है जिस पर लगभग आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है जिससे ग्रामीण भयभीत रहते हैं।
प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया की राजेंद्र उर्फ.कल्लू एवं सुनील तिवारी दोनों पक्षों से कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।















Leave a Reply