मन्नत रही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर l
चंडी सोलन से पवन कुमार की रिपोर्ट
19/10/2024
वी एस एल एम कॉलेज आफ एजुकेशन चंडी में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर शनिवार को डीएलएड के प्रशिक्षुओं के मध्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की लड़कियों ने भाग लिया l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीएलएड द्वितीय वर्ष की मन्नत शर्मा रही, द्वितीय स्थान पर अनामिका ठाकुर एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से तनुजा एवं कुसुम रही l
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनकर के विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है और इससे सौंदर्यlत्मक मूल्यो का विकास होता है l इस अवसर कॉलेज शिक्षा प्रवक्ता निशा चौहान , रवीना ,तनुजा शर्मा , शीतल शर्मा निर्णायक के रूप इस प्रतियोगिता में सम्मिलित रही l