जमीन के विवाद में मारपीट में घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत परिजनों ने 6 मांगो को लेकर किया हंगामा , ( कौंधियारा प्रयागराज ) कौंधियारा थाना के अंतर्गत 4 दिन पूर्व में जमीन के विवाद में छत पडवाने के निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिसमे किराना व्यापारी अनिल केसरवानी (पिंटू 35 वर्ष) पुत्र बब्बू केसरवानी के सर पर गंभीर चोट आने के कारण 5 दिन से पहले जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां मरीज को कोई इलाज में राहत ना मिलने से घर के परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के एडमिट किया जहां पर 3 दिन से वेंटीलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था। जहां बुधवार की बीती रात लगभग 12 बजे इलाज के दौरान युवक की मौत हो है गई। परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाया की मृतक अनिल की मौत 3 दिन पहले ही हो गई थी लेकिन पुलिस के दबाव होने के कारण वेंटिलेटर पर रख कर इलाज किया जा रहा था वहा मौजूद पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनो को मौत सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया अनिल चार भाईयो में दूसरे नंबर का जो की किराया की दुकान खोल रखा था जो की उससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक अनिल की शादी बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में हुई है। पत्नी रुचि , शिवा (7 वर्ष )शुभ( 5 वर्ष ) का रो रोकर बुरा हाल है। शव आने से पहले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई दी। बाजार के दबंग , भूमाफिया और सोरेपुस्त लोगों ने षड्यंत्र करके लाठी डंडे , धारदार हथियार से हत्या की नियति जान लेवा हमला कर दिया और मृतक की पत्नी रुचि ने बताया की पति अनिल इतनी बुरी तरीके की इलाज के दौरान मौत हो गई । पत्नी ने बच्चें अनाथ हो गए । आय का कोई साधन नहीं है मृतक पत्नी ने कहा किन रहने को घर है ।आर्थिक , भरण पोषण और बच्चो के शिक्षा के लिए निम्न मांग करती है
1. सरकार /शासन द्वारा प्रार्थिनी और प्रार्थिनी दोनों बच्चों के रहने के लिए आवासीय जमीन और मकान दिया जाय ।
2. प्रार्थीनी के दोनो बच्चो की शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा दिया जाय ।
3. सरकार द्वारा जीवन यापन के लिए 60 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाय।
4. प्रार्थीनी के पति की हत्या और हमला में संलिप्त दोषियों की तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय ।
5. अभियुक्तगणों द्वारा सरकारी जमीनों पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाय ।
6. घटना में संलिप्त और जानबूझकर थाना प्रभारी कौधियारा व चौकी इंचार्ज विपिन वर्मा को निलंबित कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए परिजन 6 मांगो को लेकर घंटो हंगामा करते रहे। घटना स्थल पर जिला अधिकारी को बुलाने में अड़े रहे