Advertisement

लोकेशन मैनपुरी
नेत्र पालश्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी

जनसुनवाई दौरान  पर्यटन संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह के कड़े तेवर, लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के एसडीओ को लगाई फटकार

जनपद मैनपुरीजनता दर्शन के दौरान जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख सुजरई नि. बैभव गुप्ता ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसने नये विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया था परंतु उप खंड अधिकारी कुरावली ने माता जी के नाम विद्युत बिल बकाया की धनराशि जमा करने के उपरांत विद्युत कनेक्शन स्वीकृत करने को कहा, मेरे द्वारा बकाया विद्युत बिल रु. 40 हजार जमा कर दिए गए तद्ोपरांत एस.डी.ओ. द्वारा प्रार्थी के भाई पर विद्युत बकाया धनराशि भी जमा करने को कहकर विद्युत कनेक्शन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप खंड अधिकारी विद्युत कुरावली को दूरभाष पर तत्काल विद्युत कनेक्शन स्वीकृत करने के आदेश देते हुए कहा कि किसी भी उपभोक्ता को नए विद्युत कनेक्शन, विद्युत बिल के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े, तत्काल आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर नये विद्युत कनेक्शन स्वीकृत किए जाएं, उपभोक्ताओं को समय से विद्युत बिल उपलब्ध कराये जाएं, विद्युत बिलिंग व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि प्रस्तावित नवीन बाईपास के निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करायें ताकि शहर वासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी नवीन सड़कंे स्वीकृत हो चुकी है, उन पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिन मार्गों की स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन स्तर से तत्काल धनराशि अवमुक्त कराई जा सके।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि अनाधिकृत कब्जांे की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए, कमजोर वर्ग के लोगों की भूमि पर कोई दबंग काबिज न हो, धारा-67 के आदेश के बाद बेदखली की कार्यवाही मे किसी भी स्तर पर विलंब न हो। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का समयबद्व, गुणवत्तापरक निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है, प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जा रही है इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान जन-शिकायतों का निदान करें, आमजन की शिकायतों का भी त्वरित गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जाए, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़े।
जन-सुनवाई के दौरान ग्राम मिटावली कलां नि. अजय चौहान, श्याम मोहन, रणवीर सिंह ने भूमि की पैमाइश कराने, ग्राम भगवतीपुर नि. शंकर लाल ने भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने, डी.एन. नगर नि. सेवानिवृत्त रामौतार दुबे ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि का भुगतान कराये जाने, मु. छपट्टी नि. सौरभ भदोरिया, रघुनंदन सिंह ने रकवा पूर्ण कर कब्जा, दखल दिलाए जाने, ग्राम औड़ेन्य मंडल नि शबनम ने ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न किए जाने, मुकुटपुर भाग हरचंदपुर खरगपुर नि. सुभाष, लक्ष्मण दास ने गाटा संख्या-851 पर जबरिया किए गए अवैध कब्जे को हटवाने, ग्राम लालपुर नि. जुगल किशोर दास, विमलेश, कमलेश, संजू, जयपाल, बलवीर, मनोज, गोविंद गिरी, गिरीश, मनोहर, दिनेश आदि ने राम-लक्ष्मण जानकी मंदिर के मार्ग को पक्का कराये जाने की मांग अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, उदय चौहान, अर्जुन चौहान के अलावा उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, विद्युत विभाग से लालू जादौन, प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!