Advertisement

जिला अधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने दिए निर्देश पत्रों को मिले आवास और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए

लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी

तहसील करहल सभागार ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’पर

जिला अधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने दिए निर्देश पत्रों को मिले आवास और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए

 

जनपद मैनपुरी करहल सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करहल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख बाग वृंदावन करहल नि. अजब सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया प्रार्थी बेहद गरीब व्यक्ति है और मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता है, प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवास उपलब्ध कराने हेतु आवेदन किया था लेकिन उसे अभी तक आवास योजना में लाभान्वित नहीं किया गया है, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी करहल से कहा कि तत्काल पात्रता की जांच करें यदि प्रार्थी पात्र हो तो उसे योजना में लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की संचालित लाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं में किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने में असुविधा का सामना न करना पड़े, पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, पात्रता में नियमों की गहनता से जांच की जाए। ग्राम नगला अनी मौज ग्वारी नि. सरनाम सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मौजा निटावली की नई खतौनी में प्रार्थी का पता नगला अनी मौजा ग्वारी के स्थान पर नगला रधू मौजा निटावली दर्ज कर दिया गया है, जो कि गलत है, शिकायतकर्ता ने अपना पता दुरुस्त कराने की मांग जिलाधिकारी से की, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से साक्ष्य प्राप्त कर उसके गाटा संख्या-1209, 1202 में पता ठीक करायें।
श्री सिंह ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों में कमी आयी है, जनपद में जन-शिकायतों के निस्तारण की प्रगति भी बेहद संतोषजनक है लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर जबरन, दबंगई के बल पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होने कहा कि भूमि सम्बन्धी शिकायतों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाए, तत्काल पुलिस, राजस्व की टीम गठित कर मौके पर भेज कर समस्या का निदान कराया जाए, भूमि की पैमाइश, अनाधिकृत कब्जे हटाते समय फोटो लिये जाएं, समस्या का निदान करने के पश्चात शिकायतकर्ता के साथ 02 गणमान्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर कराएं जाऐं, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भूमि संबंधी प्रकरणांे पर विशेष सावधानी बरतें, एक बार पैमाइश, मेढ़बंदी के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें।
आज जन-सुनवाई के दौरान मुं. बाग वृन्दावन नि. अंकुश ने नया हेडपंप लगवाने, मुं. मनिहारन नि. सोहीन ने ससुरालीजनों द्वारा घर से निकाले जाने तथा गलत एफ.आई.आर. दर्ज कराने, हकीमपुर नि. सम्पति देवी ने विपक्षियों द्वारा भूमि पर जानवर बांध अवैध कब्जा किये जाने, मु. वाजार करहल नि. राजू ने विद्युत विभाग की ओर से लगाये गये जुर्माने की धनराशि को मॉफ कराये जाने, ग्राम रेड़ापुर नि. दिलीप पाल सिंह ने खेत का रकवा पूर्ण कराये जाने, नगला अलाई भाग किरथुआ नि. लक्ष्मी देवी ने गाटा संख्या-903. 904 पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन अधीनस्थों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी करहल सुनिष्ठा सिंह, क्षेत्राधिकारी करहल अजय पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आऱ.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, विद्युत, जल निगम, अनिल सक्सैना, आई.जी.आर.एस. प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!