आज मंगलवार शाम 6 बजे कुंदरकी में लगे मेले में हुआ रावण दहन।
रिपोर्टर राहुल कुमार-कुंदरकी ,जिला मुरादाबाद
बिलारी:आज मंगलवार को बिलारी क्षेत्र में स्थित कुंदरकी नगर में एक विशाल मेला लगा।मेले में बड़ी दूर दूर से लोग मेला देखने आए ।मेले में बहुत सारे मनोरंजन के साधन एवं खेल खिलौनों की काफी दुकानें सजी थीं। छोटे छोटे बच्चों और बड़ों ने मेले में खूब लुत्फ उठाया।वहीं मेले में मिठाईयों की एक से बड़कर एक दुकान लगी थी। बच्चों के लिए लगे मिक्की माउस ने सभी का मन मोहा ।कुंदरकी में लगे मेले में रामलीला कलाकारों की राम ,लक्ष्मण, सीता,हनुमान,एवं रावण की झाकियों ने सभी को आकर्षित किया ।बड़ी धूमधाम से राम बारात भी निकाली गई।जिसमें रामलीला कमेटी के सभी कमेटी सदस्य एवं पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मेले में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि इस विशाल मेले में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही पी ए सी बल भी भारी संख्या में है। पी ए सी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं ताकि किसी तरह का वाद विवाद न हो और किसी को कोई असुविधा न हो।शाम करीब 6 बजे असत्य पर सत्य की विजय शंखनाद के साथ रावण दहन किया गया।इस मौके पर कुंदरकी रामलीला कमेटी के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के साथ थाना प्रभारी प्रदीप रावत जी मौजूद रहे।