रिपोटर -नाज़िम अली
जनपद – मुरादाबाद
सपा सांसद श्रीमती रुचि वीरा ने किया रेल मंत्री का धन्यबाद
आज मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा ने अपने कार्यालय पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यबाद किया । उनका आभार व्यक्त किया । क्योंकि लंबे समय से मुरादाबाद के लोगों और बहुत से सामाजिक संघठनों की मुरादाबाद से मुंबई और मुबाई से मुरादाबाद के लिए एक ट्रेन ( रेल गाड़ी ) चलाई जाने के लिए मांग चली अ रही थी । जिसको सपा सांसद श्रीमती रुचि वीरा ने रेल मंत्री से संसद में आवाज उठाई । जिससे रेल मंत्री और रेल मंत्रालय ने लोगों जरूरत लो समझते हुए सप्ताह में एक बार मुरादाबाद से मुंबई और मुंबई से मुरादाबाद एक ट्रेन चलाई जाने की मंजूरी दे है । श्रीमती रुचि वीरा ने कहा की आगे आने वाले समय में लोगों की आवश्यकता को समझते हुए सप्ताह तीन दिन चलाई जाने की भी मंजूरी मिल सकती है । इस उपलक्ष में अपने कार्याल पर मीडिया के साथ बात चीत की और मुरादाबाद की जनता और अपनी तरफ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यबाद तथा आभार व्यक्त किया । और मुरादाबाद मुरादाबाद जनपद की जनता को मुबारक दी ,