मकान में छत डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट एक पक्ष के 5 लोग घायल एक की हालत नाजुक (जारी प्रयागराज ) : मकान में छत डालने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। जिससे वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। नीरज केशरवानी पुत्र बब्बू का जमीन जारी बाजार में स्थित है। जिसमें कुछ निर्माण कार्य हुआ था और छत पड़ना बाकी था। रविवार को मकान में छत डालने के लिये काम शुरू हुआ था तभी पड़ोस के रहने वाले हरिमोहन पुत्र कल्लू सहित दर्जनों लोग पहुंच कर विवाद शुरू कर दिये तभी नीरज के घर वालों को सूचना हुई तो सभी लोग मौके पर पहुंच गये उसी दौरान बात आगे बाढ़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।मारपीट में कई लोगो गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। मारपीट के दौरान अनिल उर्फ पिन्टू केशरवानी की हालत नाजुक होने के कारण प्रयागराज के स्वरूप रानी हास्पिटल भेजा गया। जहा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं क्षेत्र में विवाद को लेकर कई तरह की चर्चाये हो रही है। पीड़ित के परिजनों ने बताया की पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते विवाद उत्पन हुआ है। अगर पुलिस प्रशासन चाहती तो विवाद टल गया होता। स्थानी लोगो ने बताया की दोनों पक्षों में जमीन का विवाद काफी दिनों से चलता आ रहा है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ दिन पहले कौंधियारा थाना दिवस के मौके पर मौजूद एडीसीपी अभिजीत कुमार के समक्ष दोनों पक्ष पेश होकर अपनी बातें बताई एडीसीपी द्वारा दोनों पक्षों को आश्वासन दिया गया की न्यायालय से जिसके पक्ष में आदेश आये गा पुलिस वहीं मानेगी। वहीं मौत से जूझ रहे व्यक्ति तथा आरोपियों की गिरफ्तारी व पुलिस के निष्क्रियता को लेकर नाराज व्यापारियों ने सोमवार शाम को जारी में आक्रोश जताते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।