श्याम संकीर्तन में भक्तजनों ने किया रक्तदान
पलवल-14 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
श्याम धुन लागी रे’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पलवल के सेक्टर 2 स्थित सामुदायिक भवन में पलवल डोनर्स क्लब”ज्योतिपुंज” एवं 11 तारीख परिवार के सयुक्त तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद सेे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , सहसंयोजक अल्पना मित्तल और 11 तारीख परिवार के प्रधान अमन शर्मा ने किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन पलवल के नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम ,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार , शिव सिंगला, संजय सिंगला, राजीव गुप्ता, आशुतोष सिंह,दीपक सिंगला, सुनील वधवा ने किया ।
कार्यक्रम में विधायक गौरव गौतम ने संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। शिविर संयोजक विकास मित्तल, अल्पना मित्तल और अमन शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 38 भक्तजनों ने रक्तदान किया जिसमें में 3 महिला के अलावा 10 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर में डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, संजीव, रितिक, प्रवीण, विकल्प मित्तल आदि ने विशेष सहयोग किया।