विश्व हिन्दू परिषद ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम
पलवल -14 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विश्व हिन्दू परिषद् पलवल ने गांव काशीपुर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम मंगला परिवार के पितृ देव स्थान सत्ती माता मन्दिर काशीराम ट्रस्ट के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धीरज मंगला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें कानून के दायरे में रहते हुए अस्त्र – शस्त्र आवश्यक रूप से रखने चाहिए ताकि आपात काल में हम अपनी रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे सभी देवी-देवताओं के हाथ में अस्त्र-शस्त्र हैं। जो इस बात का प्रतीक है कि धर्म की रक्षा के लिए समय-समय पर देवी देवताओं ने तथा अवतारों ने अस्त्र शस्त्र उठाए।
ट्रस्ट के प्रधान आशीष मंगला ने बताया कि यह देव स्थान बाबा सुन्दर दास का जन्म स्थान है और पलवल के समस्त कानूनगोयान मंगला बाबा सुन्दर दास के वंशज हैं।
इस अवसर पर बडी संख्या में माता बहनें भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के पश्चात श्री विनोद मंगला पुत्र स्वर्गीय श्री परमानन्द मंगला ने भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया। जिसमें समस्त गांव के महिलाओं , पुरुषों व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वाले लोगों में पूर्व विधायक दीपक मंगला, देवी चरण मंगला, राधेश्याम मंगला, पूर्व पार्षद केशव अवतार भारद्वाज, तुषार मंगला, डॉ धर्म चन्द मंगला, पंडित देवेन्द्र शर्मा, विहिप जिला मन्त्री विरेन्द्र पाल सिंह, पोहप सिंह चौहान, इन्दराज सिंह, डॉ मनोज बघेल, पूजा अग्रवाल, अनीता मंगला,पूनम, जय श्री जिन्दल, सुषमा देवी, पायल, वर्षा,संजय मंगला, श्रवण कुमार, सोहनलाल पूनिया, कुलदीप शर्मा, देवेन्द्र वत्स, सचिन बघेल,भूप सिंह, गंगा दान, सुख देव, हरेकिसन, भारत,सचिन आदि थे