सिविल सर्जन कार्यालय में हुई पीसी पीएनडीटी की मासिक बैठक
पलवल-07 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयभगवान जाटान की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति द्वारा पीसी पीएनडीटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप सिविल सर्जन डा. राहुल कुमार, नागरिक हस्पताल पलवल की ग्यानाकोलोजिस्ट डा. प्रियंका शर्मा, माइक्रोबॉयोलोजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, एडीए ब्रज मोहन, सोमार्थ एनजीओ से राकेश, पलवल डोनर क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद रहे। बैठक में पलवल के एशियन क्लीनिक के पीएनडीटी नवीनीकरण व लल्लन कुमार झा को इको के लिए जोडऩे संबंधी विचार-विमर्श किया गया। एटलस हॉस्पिटल पलवल मे यूएसजी स्क्रीनिंग का स्थान कमरा नंबर-3 से बदलकर कमरा नंबर-2 में किया गया। के.सी. हॉस्पिटल पलवल का यूएसजी स्क्रीनिंग का समय पीएनडीटी के नियमों के अंतर्गत सुबह 8 बजे-सायं 5 बजे से बदलकर 24 घंटे 7 दिन बारे विचार-विमर्श किया गया। डा. वीरेंद्र अल्ट्रासाउंड होडल में यूएसजी करने के लिए पीएनडीटी के नियमो के अंतर्गत डा. दीपिका का नाम जोडऩे व नई यूएसजी मशीन कलर डोपलर सिस्टम मॉडल वी8 को सैमसंग कंपनी से खरीदने व डा. सिद्धार्थ वशिष्ठ का त्याग पत्र देने के बाद मेडिस्कैन डायग्नोस्टिक के पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से नाम हटाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
इसके अलावा तिरुपति डायग्नोस्टिक पलवल में समसंग कंपनी सेप मेडीकेयर सिस्टम की यूएसजी मशीन का डैमो करने तथा डा. संजय नारायराव टोटावर का त्याग पत्र देने के पश्चात बीआरसी व चौहान अल्ट्रासाउंड पलवल के पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से उनके नाम हटाने के संबंध में समिति द्वारा विचार-विमर्श किया गया। डा. कुलदीप वाघ की कार्डिक अरैस्ट से मृत्यु होने के बाद संजीवनी हॉस्पिटल के पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से उनका नाम हटाने बारे विचार-विमर्श किया गया। नियमित निरीक्षण में समय-समय पर सभी प्राइवेट हस्पतालो/क्लीनिक सहित नागरिक हस्पताल के सभी डॉक्टर्स को उनकी कमियों को दूर करने तथा पीसी पीएनडीटी का कार्य सुचारु रूप से करने की कड़ी हिदायत दी जाती है। सभी चिकित्सकों को अवगत करवाया जाता है कि यदि पीसी पीएनडीटी कार्य मे कोई भी कमी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।