बुजुर्गो के साथ जन्मदिन मना की नई शुरुआत
पलवल-07 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जहां एक ओर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोग एक दूसरे से मतलब नहीं रखना चाहते। वहीं ऐसे में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल एकता संगठन होडल द्वारा एक नई पहल की शुरुआत अपना जन्मदिन बड़े बुजुर्ग और जरूरतमंदों के साथ मनाकर की गई। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल एकता संगठन की टीम के सदस्य मितांश बंसल ने
अपना 14 वां जन्मदिन श्री जी वृद्धाश्रम में मनाया। मितांश बंसल ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। मितांश बंसल ने कहा कि आज लोग अपने जन्मदिन पर न जाने कितने फिजूल खर्च कर फुहड़ता दिखाने में लगे हुए हैं। इससे बेहतर तो यह होगा कि हम जरूरतमंदों के साथ अपना जन्मदिन मनाएं। इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल एकता संगठन से रोहित जैन,वैभव अग्रवाल,विपुल सिंघल,चिराग गोयनका सतीश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।