जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना, सभी तैयारियां पूर्ण : जिला निर्वाचन अधिकारी
पलवल-07 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला में 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना मंगलवार 8 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से जिला की तीनों विधानसभाओं हथीन, होडल व पलवल के लिए मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्र 83-होडल की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल तथा 82-हथीन व 84-पलवल की मतगणना डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में होगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित स्टाफ 8 अक्टूबर को मतगणना के दिन निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र में अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। डीसी ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला में मतगणना के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए किसी भी राजनैतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट की पुलिस वेरिफिकेशन उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम सुरक्षा घेरा मतगणना केन्द्र से 100 मीटर दूरी से प्रारंभ होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। इस क्षेत्र में काउंटिंग एजेंट, अभिकर्ता, मतगणना स्टाफ और मीडिया पर्सन को जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। प्रवेश द्वार पर फ्र्रिस्किंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। यहां माचिस, लाइटर, शस्त्र, आईपोड, रिकॉर्डिंग डिवाइस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। मोबाईल का उपयोग भी केवल निर्दिष्ट स्थान पर ही किया जा सकेगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी से लैस प्रवेश द्वार पर भी फ्रिस्किंग की व्यवस्था रहेगी। मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी अनाधिकृत व शरारती तत्व को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 82-हथीन, 83-होडल व 84-पलवल की मतगणना के लिए 14-14 टेबल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 82-हथीन, 83-होडल व 84-पलवल की मतगणना क्रमश: 18, 15 और 19 राउंड में पूरी होगी। मतगणना टेबल पर काउंटिंग ऑब्जर्वर, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी।
स्ट्रांग रूम की 24 घंटे लगातार की जा रही मॉनिटरिंग :
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड व अन्य पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि काउंटिंग के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम बाहर लाकर उसी टेबल पर रखी जाए, जहां उसकी गणना होनी है। मतों की गिनती के बाद ईवीएम को वापस स्ट्रांग रूम में उसी स्थान पर रखवाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य के लिए कर्मचारी प्रशिक्षित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिïगत विधानसभा क्षेत्र 83-होडल के लिए राजकीय महाविद्यालय होडल तथा 82-हथीन व 84-पलवल के लिए डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में बनाए गए स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग के लिए मंगलवार 8 अक्टूबर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं, जो संबंधित आरओ एवं एसडीएम के निर्देशन व देखरेख में स्ट्रांग रूम की तीन शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मतगणना केंद्रों के बाहर लागू रहेगी धारा 163 : जिलाधीश
जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के मद्देनजर राजकीय महाविद्यालय हथीन तथा डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-163 लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं।