डोबापाड़ा स्कूल के शिक्षकों ने ली तंबाकू मुक्त युवा की जिम्मेदारी
तंबाकू फ्री यूथ अभियान 2 के तहत हुआ आयोजन
बांसवाड़ा।
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय
तंबाकू फ्री यूथ अभियान 2 के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में डोबापाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चिकित्सा विभाग से डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के संस्थाप्रधान सहित शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तंबाकू मुक्त युवा के लिए प्रयास करने की बात कहीं। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान डॉ रमेश बलाई पिछले कई वर्षों से तंबाकू मुक्त युवा के लिए प्रयासरत है। वह अपने निजी स्तर पर प्रचार प्रसार भी करते है। इस पर डीपीओ डॉ जैन ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाने का प्रस्ताव जिला कलक्टर के समक्ष रखने की बात कहीं। इधर संस्था प्रधान बलाई से प्रेरित होकर शिक्षक विमल प्रसाद उपाध्याय, कुंदन उपाध्याय ने जौलाना, दिनेश डामोर ने टामटिया राठौड़, नारायण खांट ने बिजलिया, शिला खांट ने डडूका और इंदिरा डामोर ने सांगेला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनकर तंबाकू मुक्त गांव बनाने की इच्छा जाहिर की। इस पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की। डॉ जैन ने बताया कि इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष कचरू डामोर ने भी डोबापाड़ा गांव को तंबाकू मुक्त करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है तंबाकू फ्री यूथ अभियान दो माह तक चलेगा। इस दौरान तंबाकू मुक्त बांसवाड़ा के लिए हर संभव प्रयास चिकित्सा विभाग की ओर से प्रयास किए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास सहित स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।