मोतिहारी
जमीन के मामले में पुलिस के दायरा को एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया स्पष्ट
अनुनय कुमार उपाध्याय।
जनता दरबार में CO/SHO मिलकर निर्णय लेते है। CO कागज देखते है, SHO का काम विधि व्यवस्था और जनता दरबार में लिए गए निर्णय को enforce करना है। इसके अलावा SDM द्वारा लगाए गए 144 का अनुपालन, DCLR कोर्ट या न्यायिक कोर्ट के ऑर्डर का अनुपालन सुनिश्चित कराना है।