संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को पुरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार!
पुरवा उन्नाव: कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अवैध गांजे की तस्करी जोरों पर है, लेकिन समय-समय पर कोतवाली पुलिस अपराधियों पर अंकुश भी लगाती है, और ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई भी की जाती है, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव वा क्षेत्र अधिकारी पुरवा के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुरवा कोतवाली पुलिस के द्वारा तेजतर्रार दरोगा सभाजीत सिंह चौहान की अगुवाई में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस के द्वारा पुन्नू तिवारी उर्फ सुरेश चंद तिवारी निवासी कांथा थाना असोहा को पुलिस के द्वारा अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया है, तथा उसके दो साथी अमित रावत व आयुष निवासी कांथा मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, आरोपी को धौरहरा गांव से गिरफ्तार किया गया है, जिसके ऊपर एन डी पीएस के तहत मुकदमा अपराध संख्या269/2024 धारा 8/20 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, आरोपी के पास से 10 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है, जो अपनी गाड़ी फोर्ड एक्सपोर्ट जिसका नंबर यूपी 78 डीके 2020 से अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसको कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दरोगा सभाजीत सिंह चौहान, कस्बा इंचार्ज सियाराम चौरसिया, उप निरीक्षक शिवपाल सिंह, हेड कांस्टेबल निर्मल सिंह, कांस्टेबल रामपाल, होमगार्ड विजय बहादुर, की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है!