श्योपुर। गुर्जर समाज ने श्योपुर मुरली मनोहर मंदिर पर रखी बैठक
जिसमें हर वर्ष की भांति नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें एक बार फिर इंद्रजीत गुर्जर उतनवाड को जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सचिव का दायित्व महावीर गुर्जर को सोपा नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्रजीत गुर्जर ने बताया कि समाज को एक नई दिशा और शिक्षा और संगठन को आत्मसात करने का लिया संकल्प मुरली मनोहर मंदिर पर संपन्न हुई बैठक में उपस्थित देवनारायण पैदल यात्रा समिति के अध्यक्ष मदन जी गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा रणवीर जी गुर्जर राधेश्याम जी गुर्जर बलराम जी गुर्जर सेमलदा जुगल जी धनराज जी लाडपुरा देवसेना अध्यक्ष सुग्रीव जी गुर्जर कलारना महावीर जी गुर्जर जेद्दा कोमल जी गुर्जर