भुरकुंडा में बालक मोबाइल चोर को आम नागरिको ने चोरी करते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले किया
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़
भुरकुंडा रविवार को सप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आए दो युवक से मोबाइल चोरी करते हुए एक 13 वर्षीय नाबालिग पकड़ा गया। जानकारी अनुसार रविवार करीब 12:30 में बाजार में नवरात्रि पर्व को लेकर काफी भीड़ थी। वहीं भुरकुंडा रिभर साइड निवासी आनन्द सिंह और गेगदा बासल निवासी सत्यनारायण उरांव सब्जी खरीदने बाजार आये हुए थे। तभी अचानक भीड़ का फायदा उठाकर 13 वर्षिया लड़का उन लोगों से मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया l चोरी करते हुए पकड़ाए बालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर भुरकुंडा थाना पुलिस को सौंपा दिया । पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम अयुश कुमार साहेबगंज तीन पहाड़ निवासी बताया जो आज ही भुरकुंडा आया था उसके साथ एक और साथी है जो मौके से भाग गया। पुलिस बालक से पुछताछ कर रही है।