• डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया।
जौनपुर : इस दौरान वृद्धजनों को फल तथा चादर वितरित करते समय उनसे वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली गई। एसीएमओ को समय-समय पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
निर्देशित किया गया कि जिन वृद्धजनों को मोतियाबिंद है उनका ऑपरेशन कराया जाए तथा जिन्हे कम सुनाई देने की समस्या है उन्हें सुनने वाली मशीन दी जाए तथा उनका समुचित इलाज किया जाए। स्वास्थ्य कैंप में जनरल चेकअप, अन्य चेकअप कराने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने तथा पात्र व्यक्तियों का वृद्धावस्था पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन हेतु चिंहनाकन कर पेंशन का लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए गये।
Leave a Reply