• श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पुरुष पुलिसकर्मी महिला श्रद्धालुओं को छूने से बचें, पुलिस कमिश्नर का सख्त निर्देश…
वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चनप्पा के निर्देश में सुरक्षा उपायों पर ब्रीफिंग दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव नें त्रंबकेश्वर हाल में अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पालन किए जानें वाले नियमों के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा ड्यूटी के लिए मुख्य दिशा-निर्देश
1. सभी पुलिसकर्मी SOP के अनुसार काम करें।
2. श्रद्धालुओं के साथ शालीनता और सहयोग का भाव रखें।
3. पुरुष पुलिसकर्मी महिला श्रद्धालुओं से शारीरिक संपर्क से बचें।
4. आपात स्थिति में SOP के अनुरूप आकस्मिक योजना का पालन करें।
5. ड्यूटी के दौरान साफ वर्दी और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें।
6. मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग ड्यूटी के दौरान न करें।
7. नशा करने से पूरी तरह परहेज रखें।
8. चेकिंग प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की दो बार जांच करें।
9. सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग और रखरखाव सुनिश्चित करें।
10. किसी भी परेशानी पर तुरंत कंट्रोल रूम या वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।
पुलिसकर्मियों को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सख्ती से निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई।