राणा पूंजा भील की 503 वी जयंती पर नई प्रतिमा अनावरण एवम लोकार्पण कार्यक्रम समारोह
आयोजित सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भीम देवगढ़ विधायक ने की 25 लाख रुपए की घोषणा।
संवाददाता हीरालाल देवगढ़ राजस्थान
भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद तहसील देवगढ़ द्वारा राणा पूंजा भील प्रतिमा अनावरण एवम लोकार्पण कार्यक्रम समारोह देवगढ़ तहसील क्षेत्र के आंजना ग्राम पंचायत के शबरी माता मंदिर परिसर में राणा पूंजा भील की सवा सात फीट ऊंची आदमकम प्रतिमा स्थापित की जिसमें मुख्य अतिथि हरिसिंह रावत विधायक भीम देवगढ़ विशिष्ट अतिथि पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री श्रीमान सुरेंद्र सिंह राठौड़, चेयर मैन शोभलाल रैगर, सरपंच अंबालाल, प्रदेश संरक्षक मोहनलाल, प्रदेश सचिव देवीलाल, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मांगीलाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद भील, प्रदेश सलाहकार गंगाराम, जिला अध्यक्ष उदयलाल जिला महासचिव कैलाश चन्द्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश लाल, जिला पदाधिकारी जगदीश चन्द्र, रतन लाल देवगढ़ तहसील अध्यक्ष योगेश कुमार, सचिव
रतनलाल ग्रामीण मण्डल रमेश चंद्र, जिला परिषद सदस्य गोपाल लाल थे कार्यक्रम में राणा पूंजा भील प्रतिमा अनावरण एवम लोकार्पण मुख्य अतिथि हरिसिंह रावत, कुंभलगढ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भीलवाड़ा जिला प्रमुख श्रीमती वरजी देवी ने किया इस दौरान राणा पूंजा भील की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया गया और प्रतिभावान विभूतियों को राणा पूंजा की तस्वीर मोमेंटो, प्रस्तित पत्र दिया इस दौरान विधायक श्रीमान हरिसिंह रावत ने भील समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की घोषणा की गई इस दौरान चितौड़ जिले के डूंगला निवासी विनोद राणा ने जादूगर द्वारा अतिथियों को जादू की माला पहनाक�