शहडोल गोहपारू पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा आरोपियों को त्वरित कार्यवाही मे किया गिरफ्तार
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत कल दिनांक 4,10 ,2024 को गोहपारू खाने में फरियादी राजेंद्र सिंह बघेल द्वारा रिपोर्ट की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने किसी ने अज्ञात चोर द्वारा बैंक के बाहर खड़ी फरियादी की स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर पासबुक एवं ₹1000 नगद चोरी होने की सूचना की थी जिस पर गोहपारू पुलिस के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है
रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध किया गया एवीएन आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ की गई गोहपारू पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एकअट्ठा कर पाता सजी की गई मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दोनों आरोपी नीरज ढाबा गोहपारू में है जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थान पहुंचकर दोनों संदिहों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
1 आरोपी अरुण सिंह कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी
2 आरोपी सोनू कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ करने पर आरोपी अरुण एवं सोनू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गई नगद रकम ₹1000 पासबुक भी जप्त की गई उक्त आरोपियों पर जिला रीवा अनूपपुर उमरिया एवं सीधी में पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध हैं
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह के नेतृत्व में प्रधान रक्षक शैलेंद्र कोल आरक्षक मोनू शर्मा आरक्षक सतीश आरक्षक सुदीप पटेल की सराहनी भूमिका रही जिनकी तत्परता से और मुस्तजी से सफलता प्राप्त हुई है