सजग एवं निष्ठापूर्वक अपनी चुनाव ड्यूटी का करें बेहतर निर्वहन,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य -चंद्र मोहन एसपी पलवल।
पलवल-04 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विधान सभा चुनाव के लिये पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। मतदान के समय मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे। जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करे उससे सख्ती से निपटे। सभी अपनी ड्यूटी के बारे में अच्छे से पता करे। मतदाताओं से विनम्र व्यवहार कर मतदान के लिए एक लाइन बनवाए ताकि बूथ पर व्यवस्था बनी रहे। ईवीएम मशीन लेने के बाद ईवीएम जमा होने तक अपनी ड्यूटी पर रहे। मतदान केंद्र के अंदर बेवजह भीड़ न होने दे। यह भी सुनिश्चित करे कि इलेक्शन के समय लगाए गए टैंट/टेबल मतदान केंद्र से निर्धारित 200 मीटर की दूरी पर लगे हो। 200 मीटर के दायरे में कोई भी टैंट/टेबल या वाहन पार्किंग नही होगी।
पुलिस कर्मी अपनी पूर्ण वर्दी में होगे। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति बूथ के अंदर नहीं होनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करे कि जिन नागरिकों की वोटिंग हो चुकी हो वो बूथ के अंदर न रुके। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बूथ के बाहर लगाई गई है इसलिए बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखें। जवानों को ब्रीफ करते दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों को सूचित करें। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य है।
अफवाहों पर ना दें ध्यान- एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने कहा कि सोशल मीडिया पर पलवल पुलिस की पैनी नजर है तथा स्पेशल सेल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठी एवं भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें।