दौलत राम शर्मा
व्यूरो चीफ करौली राजस्थान
,,श्री रामचरित मानस की विशेषताए,,
महाकवि तुलसीदास जी कृत श्रीरामचरित मानस न केवल हिन्दू समाज के लिए महत्वपूर्ण है अपितु
ये महाकाव्य समस्त मानव समाज क़ो आदर्श मार्गदर्शक महाकाव्य है इसके सभी पात्र पूरी मानव सभ्यता और समाज क़ो आदर्श संस्कार संस्कृति का परिचय कराते है श्रीराम का चरित्र मानव समाज के लिए सदैव ही एक प्रकाशस्तम्भ की तरह एक आदर्श राजा, एक आदर्श पुत्र, एक आदर्श भाई, एक आदर्श पति, एक आदर्श मित्र, एक आदर्श शत्रु, का रूप संसार के सामने उपस्थित करता है, ये युगो युगो तक लोगो क़ो प्रेरित करता रहेगा,