• एस पी सोमेंद्र मीना ने किया लेहड़ा दुर्गा मंदिर का निरीक्षण।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत जिले के प्रसिद्ध लेहड़ा दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस.पी. ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया।देवी मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया।पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने देवी मंदिर परिसर और मंदिर के आसपास की व्यवस्था का अवलोकन किया, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी टीवी कैमरों को ऑन रिकॉर्ड जारी रखने के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बृजमनगंज एस.एच.ओ. तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रवेश और निकास मार्गों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।बताते चलें कि लेहड़ा दुर्गा मंदिर दोनों नवरात्र के अवसर पर देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करना और शारदीय नवरात्र को सकुशल शांति एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।