सेवा निवृत सचिव ग्राम कारी मे विदाई समारोह मे दी गई विदाई
शहडोल गोहपारू से छोटेलाल सिह रिपोर्ट
शहडोल कहते है न अच्छा चाल स्वभाव के अधिकारीयो का जनता हमेशा याद करती चाहे तबादला हो जाने पर हो या सेवानिवृत हो जाने पर कहीं ना कहीं अधिकारियों के साथ आम जनतायो का लगाम हो जाता है एवं तबादला हो या सेवानिवृत हो जाने पर जानता हमेशा याद करती है अच्छा चाल स्वभाव के अधिकारियों के जाने पर आंसू झलक पड़ते हैं गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत करी मे सेवा निवृत सचिव श्री श्याम लाल सिंह को सेवानिवृत हो जाने पर विदाई दी गई श्री सचिव आज लगभग 4 साल से ग्राम पंचायत करी में पदभार ग्रहण किए थे जो अच्छे चल स्वभाव में थे
सेवानिवृत हो जाने पर कुछ ग्रामीण जनता एवं जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत में विदाई दी गई जिसमें विदाई समारोह में सम्मिलित हुए सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी सिंह एवं उपसरपंच देसिया वर्मन वर्तमान सचिव श्री शंकर सिंह जनपद पंचायत के पीसीओ श्री सतीश तिर्की एवं गांव के पंचगढ़ एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मलप्पड करके विदाई किया गया है सभी जनता सचिव के कार्य से खुश रहे