• महात्मा गांधी की जयंती पर क्रांतिकारियों के जीवन पर लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन।
मथुरा में महात्मा गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में आर्य समाज द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया ।आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संचालक आचार्य पंकज आर्य ने 48 महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के जीवन परिचय एवम उनके कार्यो पर मंथन नामक पुस्तक लिखी है । जिसका प्रकाशन और सहयोग करता त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति देवता स्वरूप प्रज्ञा पब्लिकेशन के कुलाधिपति राजेश गोयल जी ने किया है । इस पुस्तक का विमोचन गुरूकुल वृन्दावन के पुनरूद्धारक अधिष्ठाता आर्य गुरूकुल वेद मन्दिर पूज्य आचार्य स्वदेश जी महाराज ने किया और कहा कि नई पीढ़ी को क्रांतिकारी और महापुरुषों के आदर्श को जानना चाहिये जिससे नई पीढ़ी का मनोबल बढ़ता है और दूसरे मत वाले भी नहीं बहका सकते हैं और पुस्तक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, बी0सी0 गुप्ता, डी.ए.वी. इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक रमेश चन्द आर्य, महेश आर्य, नरेन्द्र अग्रवाल दरवै वाले, सत्यनारायण खण्डेलवाल, गोपाल प्रसाद आर्य, दल के जिला संगठन मंत्री संतोष आर्य, चन्द्रभान गुप्ता, योगाचार्य दल के प्रान्तीय कार्यालय मंत्री बृजेश आर्य, नीरज आर्य, विवेक बंसल सर्राफ आदि लोग उपस्थित रहे ।