Advertisement

शहडोल-नंदी नालो से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत

https://satyarath.com/

नंदी नालो से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत

 

ग्राम रतहर के गुलगुल नदी का कॉल बना अवैध माफियाओं का जड़ आपने भाई के नाम से ट्रैक्टर लेकर छोटू उर्फ रामदास यादव करा है रेत करा रहा उत्खनन

क्षेत्र में जल स्रोत के मुहानों पर रेत चोर सक्रिय हैं खुलेआम दिन हो या रात रेत खनन के साथ ही परिवहन का काम व्यापक पैमाने से चल रहा है जवाबदार विभाग कभी कभार सिर्फ परिवहन होती रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने को कार्यवाही करता है मौके पर पहुंचकर कोई कार्यवाही नहीं होने से रेत खनन चोर पर लगाम नहीं लग पा रहा है

शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतहर के गुलगुल नदी से इन दोनों रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है हालत यह हो गए हैं की नदी किनारे रतहर गांव में दिन भर एव रतहर भर खुले में रेत निकालने का काम जोरों पर चल रहा है बीते दिनों हुई बारिश के चलते नदी में रेत आ चुकी है जिसके चलते रतहर गांव गुलगुल नाला से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है इस पूरे अवैध कारोबार को स्थानी पुलिस सहित खनिज विभाग के जिम्मेदारी अधिकारियों का कथित छोटू रेत चोर को संरक्षण मिला हुआ है रेत चोर हर दिन नदी के तटो को छलनी कर नंदी का स्वरूप बदलने में लगा है खुले आम गुलुल नदी का दोहन कथित रेत माफिया द्वारा किया जा रहा है

बैखोफ हो चुका है खनन कारोबारी
रेत का अवैध खनन के कारोबार में गोहपारू थाना क्षेत्र ग्राम रतहर छोटू यादव नामक व्यक्ति खुलेआम रेत का कारोबार किया जा रहा है कथित छोटू को ना पुलिस से डर है ना तो खनिज विभाग से डर है रतहर गांव गुलगुल नदी मे देखा जाए तो छोटू खनन की सारी पराकाष्ठा लगाते हुए छोटू पर कार्रवाई नहीं होने से छोटू का मान बढ़ा हुआ है और अपने मनमर्जी से रेत का आवैध का खनन करा रहा है लेकिन अफसरों की लापरवाही या यू कहे की अफसरों में खनन को रोकने का सहस नहीं है जुटा पाने से इन इन अवैध रेत खनन उत्खनन करके अपने ही ट्रैक्टर पावर ट्रेक 439 से परिवहन कराया जा रहा है रेत माफियाओं के द्वारा रतहर गांव मे लंबे पैसा से रेत बेचा जा रहा है एव पंचायतों में सप्लाई किया जा रहा है छोटू अपनी अवैध रेत से भारी ट्रैक्टर ट्रॉली गांव में से भी अवैध रेत का ट्रैक्टर ट्राली पॉवरट्रैक 439 तीराहा चौरहा से दौड़ता है पर इन ट्रैक्टर पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है

राजस्व की खुली चोरी
अवैध खनन कारोबारी छोटू रेत खनन कर हर माह लाखों रुपए के राजस्व की चोरी कर रहा है क्षेत्र में प्रभावित हो रही है गुलगुल नदी के मुहानों से अवैध रेत कारोबार में लिप्त है ऐसे में लाखों रुपए की राजस्व की चोरी हर दिन हो रहा है जानकारी खनिज विभाग व राजस्व मे बैठे नीचे से लेकर ऊपर बैठे सभी अधिकारियों को है बावजूद इस और कोई कार्यवाही न होने कई सवाल को जन्म देती है स्थानीय लोगों ने इस गोरख धंधे का तुरंत रोक लगाने की मांग की है छोटू को अगर देखा जाए चाहे मुरूम की अवैध खनन हो चाहे मिट्टी का हो तो धड़ल्ले से कर लेता है लेकिन किसी अधिकारियों का डर नहीं है

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!