केंद्र सरकार की ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस स्वच्छता पखवाड़े का समापन आज महात्मा गांधी जयंती के दिन हुआ। इस आयोजन के अवसर पर सांगली में शास्त्री चौक से कोल्हापुर रोड पर स्थित दूरदर्शन केंद्र के परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसमें नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. इस सफाई पखवाड़े के दौरान नगर निगम द्वारा कुल 12 महत्वपूर्ण स्थानों की सफाई की गयी. इसके साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत जन जागरूकता साइकिल रैली, महा स्वच्छता अभियान, ताकावु टू सस्टेनेबिलिटी साइट सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, स्वच्छता मित्र पुरस्कार, ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति कार्यक्रम और स्वच्छता का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को इस स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर दूरदर्शन केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मियों, महिला कर्मियों एवं वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को आयुक्त शुभम गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त वैभव साबले, उपायुक्त विजया यादव, कार्यकारी अभियंता जल आपूर्ति चिदानंद कुराने, शहर अभियंता पृथ्वीराज चव्हाण, संपत्ति प्रबंधक धनंजय हर्षद, सहायक आयुक्त अनीस मुल्ला, सिस्टम मैनेजर नकुल जकाते, ड्रेनेज इंजीनियर तेजस शाह, विशेष कार्य अधिकारी सुनील पाटिल, स्वच्छ सर्वेक्षण नगर समन्वयक वर्षारानी चव्हाण, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक यूनुस बारगीर, अनिल पाटिल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे, स्वच्छता ही सेवा पहल के तहत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस पुरे कार्यक्रमका सूत्र संचालन पत्रकार एवं स्वच्छता के ब्रँड अँबेसिडर दीपक चव्हाण ने किया