सांगली मिरज और कुपवाड शहर नगर निगम की ओर से, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर आज सांगली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ मिरज और कुपवाड विभाग के कार्यालयों में अभिवादन किया गया। आयुक्त शुभम गुप्ता और उपायुक्त वैभव साबले जी ने नगर निगम मुख्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अशोक मनकापुरे, जनसंपर्क एवं संपत्ति अधिकारी धनंजय हर्षद, सिस्टम मैनेजर नकुल जकाते सिटी समन्वयक वर्षारानी चव्हाण, सिराज नायकवाडे बापू जमादार आदि उपस्थित थे..
साथ हि, इस कार्यक्रम के बाद आयुक्त शुभम गुप्ता और उपायुक्त वैभव साबले जी और अन्य अधिकारियों ने स्टेशन चौक पर महात्मा गांधी की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.