रक्तदान कर मनाया राष्ट्रिय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
पलवल-01 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
राष्ट्रिय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर हसनपुर के अग्रवाल धर्मशाला बगीची में पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज” और श्री श्याम सेवक मण्डल हसनपुर के सयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, भारत विकास परिषद शाखा पलवल की महिला संयोजक अल्पना मित्तल और डा. कुलदीप चौहान ने किया। शिविर का शुभारंभ सरकारी अस्पताल हसनपुर के डा. प्रदीप, होडल से डा. मनोज शर्मा, समाजसेवी सौरव वशिष्ठ, मा. शेर सिंह चौहान, नितिन मेहता, धीरज मेहता, सोनु, कपिल, समाजसेवी राकी तँवर, देवी दयाल, ज्योति ने किया।
कार्यक्रम में डा. प्रदीप ने स्वय भी रक्तदान करते हुए सभी को संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवाओ को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , अल्पना मित्तल और डा. कुलदीप ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 52 भक्तजनों ने रक्तदान किया जिसमें में एक महिला सहित 20 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।
शिविर मे डा. नरेश डागर, राजीव गुप्ता, दीपक सिंगला, नेपाल सिंह, गिर्राज, संजीव, प्रवीण, टींकु, यशवीर आदि ने विशेष सहयोग किया।