• महराजगंज में जिला पंचायत की बैठक में हंगामा , भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़े।
महराजगंज में जिला पंचायत की बैठक हो और उसमें हंगामा न हो, ऐसा तो संभव नहीं है।आज एक बार फिर हंगामें की भेंट चढ़ा महराजगंज जिला पंचायत।प्राप्त जानकारी मुताबिक जिला पंचायत सदस्यों को इस बात पर एतराज था कि,स्पष्ट शासनादेश के बावजूद मीटिंग में पदेन सदस्य के प्रतिनिधि क्यों बैठे हैं।
जब परिचय बारी आयी,तब मामला और बढ़ गया।
फरेन्दा से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने मंत्री प्रतिनिधि के रुप में बैठे जगदीश मिश्रा से सवाल पूछा आप कौन हैं…? तब जगदीश मिश्रा ने कहा…मुझे तो पूरा जिला जानता है। बस इसी बात पर तो हंगामा बढ़ गया। सत्तारुढ़ दल के एक विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप ये सब न बतायें स्पष्ट रुप से अपना परिचय बतायें।
इसके बाद इनकी उपस्थिति को लेकर जब प्रश्न खड़ा हुआ तब सत्तारुढ़ दल के एक वरिष्ठ विधायक ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इस बार बैठक में आ गए हैं तो उपस्थित रहने दीजिये, आगे से ए नहीं आयेंगे।इसके बाद दूसरा विवाद बजट के आवंटन को लेकर शुरु हुआ।
एक विधायक ने कहा कि यदि 60 करोड़ का बजट आता है तो अधिकांश वार्ड में सिर्फ 10 से 15 लाख रुपए ही दिया जाता है। जबकि चहेतों के वार्ड में मनमाने तौर पर मानक से अधिक बजट दे दिया जाता है।
यह मनमानापन क्यों?
इसके बाद एक दूसरे विधायक आगबबूला हो गये और देखते ही देखते बैठक में दोनों विधायकों के बीच जमकर गर्मा-गर्मी और तीखी नोंक झोंक शुरू हो गयी। किसी तरह एक तीसरे विधायक ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।
Leave a Reply