घर घर तक नशा मुक्ति का सन्देश ताकि नशा मुक्त हो देश-एनसीबी हरियाणा
पलवल-28 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध एक जन आंदोलन खड़ा कर नशा मुक्त हरियाणा की नींव रखी जा चुकी है। बुरी द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को निरंतर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है तो नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कर भी लोगों को इस अभियान से जोड़ने का अटूट कार्य किया जा रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान को घर घर तक लेकर जा रहे हैं। वे आज पलवल में थे। हथीन से साइकिल पर सवार होकर मलोखड़ा,
भंगुरी, दुर्गापुर, रतीपुर, रायपुर और पलवल पहुंचे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किये। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतीपुर में एक दिवसीय 20 और 21 वां जागरूकता कार्यक्रम किया। विद्यालय की प्राचार्या सविता की उपस्थिति में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एकत्रित कर उनके साथ नशे से दूर रहने के उपायों पर चर्चा करते हुए ब्यूरो के डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता, अभिभावक और शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उनकी समस्याओं जो जानने का प्रयास करें। बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें। उसके व्यवहार पर ध्यान दें। यदि व्यवहार में कोई परिवर्तन मिलता है तो बच्चे के साथ बैठकर समस्या का पता लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि कहीं बच्चा किसी कुसंग में तो नहीं पड़ा। कोई नशा तो नहीं ले रहा। समय समय पर उसके शयनकक्ष का निरिक्षण करें। कोई समस्या होने पर मनोचिकित्सक से परामर्श लें। प्रत्येक ज़िले के सरकारी अस्पताल में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र हैं।
तत्पश्चात डॉ अशोक कुमार वर्मा पलवल में स्थित डॉ बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे और प्रवक्ता डॉ बाबू लाल शर्मा से भेंट कर जागरूकता कार्यक्रम की योजना बनाई।