• कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी,आदेश का कड़ाई से हो पालन।
महराजगंज : जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा ने,कक्षा 1 से 8 तक से सभी विद्यालयों में,दो दिन तक का अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में लगातार हो रही बारिश तथा आंधी की संभावना के कारण,जनपद के कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी परिषदीय/मान्यता प्राप्त एवम अन्य बोर्डों द्वारा संचालित विद्यालयों में 27 एवं 28 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारीनुसार निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
मौसम विभाग द्वारा महराजगंज जिले में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना के साथ जनपद में यलो अलर्ट जारी किया गया है।जिसके मद्देनजर 27 और 28 सितंबर,यानी कि शुक्रवार और शनिवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बन्द रहेंगे,लेकिन वहीं शिक्षकों का विद्यालय आना अनिवार्य होगा।
Leave a Reply