Advertisement

लगातार 5 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन हस्त व्यस्त हो गया!

सुनील माहेश्वरी/ रिंगनोद

 

लगातार 5 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन हस्त व्यस्त हो गया!

खेत तालाब बन गए, सोयाबीन फसल में पुनः अंकुरण आने लगे, ओर खेत में काटी हुई सोयाबीन फसल की ढेरी सड़ने लगी टमाटर, ओर गेंदा फूल की फ़सल को भी नुकसान हुआ। मकानों झुग्गी झोपड़ीयो में पानी घुस गया, कृषकों ने अपने मवेशी को चरने के लिए जंगल में नहीं भेजा घर पर ही बांधे रखा घर गृहस्थी का समान बह कर चला गया, खाने पीने की वस्तु भी पानी बन गई। वही राजगढ़ कुक्षी मार्ग, रिंगनोद भोपावर मार्ग, रिंगनोद गुमानपुरा मार्ग की सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे होकर डामर गल कर गिट्टी बहार आ गई।

जिसके चलते वाहन चालकों और यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रिंगनोद गुमानपुरा के बीच पड़ने वाली महादेव घाट पुल पर लगभग 5 घंटे तक घुटने के उपर से पानी गया जिसके चलते दोनो तरफ 100 से अधिक लोगों को रुकना पड़ा, पानी उतरने के बाद आवागमन शुरू हुआ। साथ ही तलाईपुरीय, मोटाभाटा, खाई मोहल्ला बस्ती में जो सड़क तल से नीचे है, सभी घरों में घुटने घुटने तक पानी भर गया, जिससे अनाज, कपड़े, बर्तन,पानी में तैरने लगे, गादी बिस्तर गीले हो गए, लोगों ने रात भर जागरण कर पानी को बाल्टियों, तगारियो से पानी बाहर निकाला, वही सिर्वी मोहल्ला गली जहा पूरे ग्राम का पानी जमा होकर निकलता है, वहा सड़को पर एवम मकानों के ओटलो एवम कई घरों तक पहुंच गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!