सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम अब सड़क के नीचे पाइपों कि जांच करने के लिए रोबोट का उपयोग करने जा रहा है। कमिश्नर शुभम गुप्ता के निर्देशानुसार आज उप आयुक्त वैभव साबळे की उपस्थिति मे तमिलनाडु की कंपनी सोलिना इंटेजीटी के प्रतिनिधि ने अंडरग्राउंड रोबोट का डेमो दिखाया। अब यह रोबोट रस्ते कि नीचे अगर पाइप लिकेज होता है तो रस्ते कि बिना खुदाई किये बताएगा कि पाइप का लीकेज है यह रोबोट सड़क के नीचे ड्रेनेज पाइप में 400 फीट तक जाएगा और पाइप की निगरानी करेगा और उसकी स्थिति की रिपोर्ट देगा।इस तकनीक से अब सड़क खुदाई और भूमिगत रखरखाव का समय और लागत बचेगी। आज सांगली शहर मे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के सामने ड्रेनेज चेम्बर पर उपायुक्त वैभव साबले की उपस्थिति में इसका डेमो लिया गया. इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता चिदानंद कुरने, अभियंता तेजस शाह, विनायक जाधव आदि अधिकारी उपस्थित थे ।