रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )द हंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया। ( प्रयागराज)। विकासखंड कौंधियारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जेठूपुर के कोल्हुआ गांव में द हंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी हीरामणि पाण्डेय ने किया।एमएमयू के चिकित्सा अधिकारी डॉ इमरान अंसारी ने विभिन्न क्षेत्रों में जनकल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका तथा दिव्यांगता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा संतुलित आहार, कुपोषण के कारण और उससे बचाव, एनीमिया के कारण और उसकी रोकथाम के उपायों पर विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों की निःशुल्क जांच भी की गई और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।