बाइक से गिर कर घायल हुए व्यक्ति को गोहपारू पुलिस आरक्षक मोनू शर्मा ने तत्काल पहुंचाई स्वस्थ केंद्र गोहपारू
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव
6263844714
शहडोल गोहपारू दिनांक 25.9.2024 को कंट्रोल रूम डायल 100 को गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि पुष्पेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी पाली जो अपने बाइक से कहीं जा रहा था बाइक से गिरने के करण ग्राम असवारी के पास गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना प्राप्त होते ही डायल 100 एफ ,आर, वी,मौके पर तुरंत पहुंची और हालात का जायजा लिया गया घायल व्यक्ति को माथे पर चेहरे पर गंभीर चोट लग गई थी जिस पर पुलिस स्टाफ ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र के लिए अपने 100 डायल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में भर्ती कराया गया है
इस सहायता कार्य मे आरक्षक मोनू शर्मा एव पायलट हरीशंकर नट की सराहनी भूमिका रही उनकी तत्परता से और समर्पण की बादौलत घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सका