• D.I.G.आनंद कुलकर्णी ने त्योहारों में पुलिस को सतर्क रहने,एवं असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाई के निर्देश दिए।
महराजगंज : गोरखपुर रेंज डी.आई.जी.आनंद कुलकर्णी ने महराजगंज में, पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने और किसी भी नई परंपरा को तत्काल रोकने का सख्त निर्देश दिया है।
गोरखपुर रेंज डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने महराजगंज पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारीयों और थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सक्रियता एवं गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया है कि, वे त्योहारों के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों एवं उनकी गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कठोर कदम उठाएं।उन्होंने यह भी कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें सभी समुदायों के लोगों के साथ आयोजित की जानी चाहिए, ताकि त्योहारों के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो सके।
डीआईजी कुलकर्णी ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम या त्योहार की अनुमति केवल स्थल का निरीक्षण करने के बाद ही दी जाए, जिससे किसी भी प्रकार की होने वाली गड़बड़ी की संभावना को तुरंत रोका जा सके। उन्होंने विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि किसी भी स्थिति में कहीं भी कोई नई परंपरा की शुरूआत न होने दी जाए। इसके लिए, थानों में रखे गए त्योहार रजिस्टरों की नियमित जांच की जानी चाहिए। ताकि सभी संभावित समस्याओं का समाधान किया जा सके।
आईजीआरएस की शिकायतों में निस्तारण एवं गुणवत्ता पर दिया जोर :-
डीआइजी आनन्द कुलकर्णी ने एंटी रोमियो टीम को सक्रिय रखने और पैदल गश्त को बढ़ाने के साथ नियमित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में एवं उनकी गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही गई, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके और शिकायतों का सही एवं समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
विवेचना का त्वरित निपटारा करने का आदेश :-
क्राइम कंट्रोल पर ध्यान बनाए रखने का निर्देश देते हुए डीआईजी गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी ने विवेचनाओं का त्वरित निपटारा करने,तथा जमीन, दहेज, अपहरण और ब्लातकार जैसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। थाना दिवस, तहसील दिवस, और प्रतिदिन जनसुनवाई के दौरान गुण दोषों के आधार पर सही एवं समय से निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिया।
डीआईजी ने किया कोतवाली थाने का निरीक्षण :-
बैठक के बाद डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कोतवाली थाना का निरीक्षण भी किया। महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, बैरक, और कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना, ए.एस.पी. आतिश कुमार सिंह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित रहे।