Advertisement

महराजगंज ,F.P.O. की बैठक में किसान हुए शामिल,खेती-बाड़ी पर हुई चर्चा

महराजगंज ,F.P.O. की बैठक में किसान हुए शामिल,खेती-बाड़ी पर हुई चर्चा

www.satyarath.com

एफ.पी.ओ.की वार्षिक बैठक, सदर क्षेत्र के चेहरी गांव के कुकुर गाढ़े देवी मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमें F.P.O.से जुड़े किसानभाई शामिल हुए।

इस वार्षिक बैठक में किसानों ने खेती बाड़ी के तौर तरीके सीखे तथा किसानों की आय खेती के माध्यम से कैसे दोगुना हो,इसके लिए विधिवत चर्चा हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहगीबरवा वेजिटेबल फेड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मैनेजर श्री जैनेंद्र गुप्ता ने शेयरधारक किसान भाइयों को एक वर्ष में होने वाले नफा नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि,किसानों की तरक्की के लिए F.P.O. संचालित है।जिसके माध्यम से किसान भाइयों को उन्नतिशील खेती बाड़ी के तौर तरीके सिखाए,समझाए एवं बताया की F.P.O. के द्वारा आप सभी को खेती से जुड़ी हर समस्या का निदान कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से निःशुल्क एवं त्वरित प्राप्त कराया जाता है।

मुख्य अतिथि एवं सोहगीबरवा वेजिटेबल फेड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मैनेजर श्री जैनेंद्र गुप्ता ने कहा कि कंपनी द्वारा जो भी प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च किया जाता है,वह बाजार के अन्य प्रोडक्ट की तुलना में काफी बेहतर तथा सस्ती होती हैं।

बस आप सभी किसान भाइयों को खेती बाड़ी के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है।

मैनेजर श्री जैनेंद्र गुप्ता ने कहा कि कंपनी अभी सरसो तेल (मस्टर्ड ऑयल),मल्टीग्रेन आटा,avm cold आटा को बाजार में उतारा है,एक बार आप प्रयोग करें तो पाएंगे की यह प्रोडक्ट बाजार में मिलने वाली अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले काफी बेहतर और सस्ता है।

श्री जैनेंद्र गुप्ता ने सोहगीबरवा वेजिटेबल फेड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के शुरुआती वार्षिक आय को शेयरधारक किसान भाइयों को साझा करते हुए कहा कि,अब अगले वित्तीय वर्ष में इस आय को कैसे दोगुना किया जाए यह महत्वपूर्ण विषय है।

इसके लिए आप सभी का सहयोग और सुझाव चाहिए।

आज सदर तहसील क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत हो गई है।अगर आप सब चाहें तो स्ट्राबेरी की भी बेहतर खेती कर दोगुना लाभ कमा सकते हैं।

F.P.O. के डायरेक्टर श्री प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आज हमारे किसान भाई उन्नतिशील खेती करने के आलावा व्यवसाय के प्रति भी अग्रसर हो रहे हैं।आज कंपनी तीन प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च की है, जिसमें सरसो तेल,मल्टीग्रेन आटा,avm cold आटा शामिल है।लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी खड़ा चना,चना की दाल,चना का शुद्ध सत्तू और चना का बेसन बहुत जल्द लॉन्च करेगी।इस प्रोडक्ट पर काम जारी है।

कार्यक्रम का संचालन F.P.O.के डायरेक्टर प्रमोद कुमार पासवान ने किया।जबकि F.P.O. के डायरेक्टर रामनारायन मौर्य ने आगतुंक किसान भाइयों एवं सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया।बैठक में शेयरधारक किसान भाइयों में सुश्री नीली जी,अमित कुमार,सांवरजीत जी,मुन्नी लाल,रघुबर प्रसाद चौरसिया जी,संतोष सिंह जी,दिनेश जी, डॉ.रामपाल यादव जी,रीना यादव जी,राजकुमार पाण्डेय जी सहित दर्जनों जागरूक किसान भाइयों की उपस्थिति रही।जिन्होंने खेती बाड़ी से जुड़ी समस्याओं को बारीकी से जाना।

*सत्यार्थ वेब न्यूज*

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!