रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )फर्जी बैंक अधिकारी बनकर के0वाई0सी0 अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का 01 वांछित अभियुक्त थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
(
प्रयागराज )थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2022 धारा 419/420/34 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त अविषेक मंडल पुत्र स्व0 विश्वनाथ मंडल निवासी उत्तर मदारत, पश्चिम पाड़ा बरुईपुर जनपद साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल पता 49/5/एच/6, शिवगंगा कालोनी,खिदिरपुर,थाना साउथ पोर्ट, कोलकाता को आज दिनांक 24.09.2024 को गिरफ्तार किया गया।
*घटना का विवरण*– अभियुक्त द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर वादी को खाते की के0वाई0सी0 अपडेट करने के नाम पर कॉल किया गया। उसके बाद वादी को अपनी बातो में फंसाकर रिमोट एक्सेसिंग एप (एनीडेस्क/टीमव्युवर) डाउनलोड कराकर उनके मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर लिया गया। एक्सेस प्राप्त कर “योनो एसबीआई एप” के माध्यम से वादी के नाम से लोन लेकर उक्त पैसे को विभिन्न खातो में ट्रान्सफऱ कर लिया गया ।
*अपराध का तरीका*–गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग कई ग्रुप्स में बँटकर काम करते है, जिसमें फर्जी मोबाइल सिम को पश्चिम बंगाल, उडीसा, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यो से खरीदते हैं। इसके बाद लोगो को बैंक अधिकारी बनकर के0वाई0सी0 अपडेट करने के लिये कॉल किया जाता है। फिर लोगों को अपने जाल में फँसा कर उनसे रिमोट एक्सेसिंग एप(एनीडेस्क/टीमव्युवर) डाउनलोड कराकर उनके मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। एक्सेस प्राप्त करके “योनो एसबीआई एप” के माध्यम से उन्ही के नाम से लोन लेकर उक्त पैसे को विभिन्न खातो मे ट्रान्सफऱ कर लेते है। जिसके बाद उन खातों के एटीएम कार्ड से हम पश्चिम बंगाल, झारखण्ड आदि राज्यो के एटीएम में जाकर पैसे निकालते है।
*बरामदगी का विवरण*-
1- 01 एप्पल आईफोन।
2- 01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
3- 02 सिम कार्ड ।
4- 02 एटीएम कार्ड।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
1.निरीक्षक मो0 आलमगीर, साइबर क्राइम थाना
2. आरक्षी लोकेश पटेल
3.आरक्षी रणवीर सिंह सेंगर
4.आरक्षी रूप सिंह
5.आरक्षी अनुराग यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज।

















Leave a Reply