मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
मौहल्ला कुरैशीयान नई बस्ती मे दस पंद्रह साल से सड़क निकासी ना होने पर लोगो को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने तुरंत लिया एक्शन
हाथरस सिकंदराराऊ के वार्ड नम्बर पंद्रह के मौहल्ला कुरैशीयान मे नई बस्ती मे दस पंद्रह साल से सड़क रास्ता निकासी ना होने पर बहा के बसिंदो को वर्षा टाइम मे कर रहे परेशानी का सामना किसकी के प्लाट मे गुज़रा करते थे लेकिन बहा वर्षा का पानी भर जाने कारण नहीं जा पा रहे बच्चे स्कूल कॉलेज नहीं जा पर रहे बहा लोग काम करने के लिए नहीं जा पा रहे थे लोगो के घरो मे पालन पोषण के लाले पड़ रहे थे
इस बिच बहा के बसिंदे लोग ने नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ चेयरमैन मुशीर कुरैशी के पास पहुचे और चेयरमैन मुशीर कुरैशी को ब्याथा सुनाई चेयरमैन ने लोगो की बात सुनी उन्हें अस्वाशन दिया शाम को तुरंत चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने मौका पर पहुंच देखा और तत्काल समस्या का समाधान निकाला उन्होंने अपने निजी पैसे से बहा के वसिंदो के लिए जगह खरीदकर रास्ता दिया व जल्द सड़क बा नाली निर्माण का आश्वासन दिया वही मोहल्ले के लोगो ने चेयरमैन मुशीर कुरैशी धन्यवाद किया और दुआ से नवाज़ा!!!