Advertisement

सुसनेर : महाराष्ट्र से वैष्णो देवी दर्शन के लिए 2000 किमी साइकिल से निकले 5 श्रद्धालुओं का सुसनेर आने पर किया स्वागत।

www.satyarath.com

दिनांक : 22.9.2024

दिन : रविवार

सत्यार्थ न्यूज़ 

 रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर

• महाराष्ट्र से वैष्णो देवी दर्शन के लिए 2000 किमी साइकिल से निकले 5 श्रद्धालुओं का सुसनेर आने पर किया स्वागत।

www.satyarath.com

सुसनेर। महाराष्ट्र के धारणी मेलघाट से जम्मू कश्मीर के कटरा के समीप स्थित माँ वैष्णोदेवी माताजी के दर्शन के लिए लगभग 2000 किमी की साईकिल यात्रा के माध्यम से दर्शन करने हेतू निकले पाँच भक्त अशोक भावसार, ललित जोशी, चंदूलाल खटवानी, मदन येवले एवं रवि शंकर मावस्कार का शनिवार को सुसनेर पहुँचने पर इन पांचों श्रद्धालुओं का हारफुल माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। एवं शुभकामनाएं देकर इनको स्थानीय इंदौर कोटा मार्ग पर स्थित विश्राम गृह से विदा किया। इस अवसर पर दिनेश भावसार, दीपक भावसार, कमल भावसार, जगदीश भावसार, हेमन्त भावसार, भरत भावसार, रामप्रसाद भावसार आदि उपस्थित थे।

www.satyarath.com

ये पांचों श्रद्धालु “करो योग रहो निरोग”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के संदेश के साथ साथ साईकिल यात्रा से “पर्यावरण बचाओ” के अभियान को महत्व देते हुए महाराष्ट्र के धारणी से इन पांचों यात्रियों ने अपनी साईकिल यात्रा प्रारंभ की थी। जो रविवार को सुसनेर पहुँचे थे। यहां से ये यात्री राजस्थान के झालावाड़ की ओर साईकिल के माध्यम से निकल गए है। जो कोटा, जयपुर, अलवर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से होते हुए जम्मू कश्मीर के कटरा पहुँचकर मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर देश की खुशहाली, उन्नति एवं सुख शांति के लिए प्रार्थना करेगे। ये यात्री पूरे सफर को 14 दिनों में साइकिल से तय करते हुए नवरात्रि के पहले दिन 3 अक्टूबर को कटरा पहुँचकर माँ वैष्णोदेवी के दर्शन नवरात्रि के प्रथम दिन में करेगे। जिसमें यात्रियों द्वारा प्रतिदिन 120-130 किमी प्रतिदिन साईकिल यात्रा से यात्रा पूरी की जाती है। सुसनेर पहुँचने पर नगर के श्रद्धालुओ ने यात्रियों को फूल माला पहनाकर सुखद एवं सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। साइकिल यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि माता जब अपने भक्तों को बुलाती है, तो भक्त उनके दर पर दौड़े-दौड़े चले जाते हैं, कोई ट्रेन से जाता है, तो कोई हवाई जहाज, तो कोई निजी वाहन से। भक्त के लिए यात्रा का माध्यम मायने नहीं रखता। ये सभी सायकल यात्री लगभग 2000 किलो मीटर की यात्रा तय करके जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेंगे।

चित्र 1 : सुसनेर पहुँचने पर साईकिल यात्रियों का स्वागत करते नगरवासी।

चित्र 2 : साईकिल यात्रा से महाराष्ट्र से वैष्णोदेवी की यात्रा पर निकले यात्री।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!