शहडोल सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हारी के गुड्डा सजय दिनेश यादव ने जेसीबी के माध्यम से करा रहे मुरूम का अवैध उत्खनन तीनो को मीला पुलिस का अभ्यदान
शहडोल – से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरी के उपसरपंच पाति ने बताया है कि ग्राम हारी के 1 दिनेश यादव 2 गुडडा यादव 3सजय यादव तीनो ने ग्राम हारी मे आपने टेकटरो के माध्यम से एवं जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों से शासकीय भूमि से लगातार मुरूम की अवैध उत्खनन कराया जा रहा है लगातार मुरूम रेत माफिया का हौसला बुलंद है आए दिन मुरूम हो या रेत लगातार उत्खनन कर रहे हैं खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन के पकड़ से दूर हैं लगातार मुरूम माफियओ का हौसला बुलंद है शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरी का पूरा मामला