बीकानेर : ग्राम सांडिला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झाड़ेली में होने वाली नेट बॉल प्रतियोगिता को लेकर विधार्थी हर रोज सुबह शाम अभ्यास कर रहे है ग्राम पंचायत सांडीला के सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर बटेसर ने बताया की पिछली बार भी इस विद्यालय की नेट बॉल टीम ने मुंडी में फाइनल का मुकाबला जीता था और इस बार की तयारी को देखते हुवे लग रहा है की इस बार भी फाइनल मैच भी जुरूर जीतेंगे शारीरिक शिक्षक बस्तीराम रोज ने बताया की जिला स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर चल रही है इस बार भी बच्चो की बहुत ही शानदार तयारी चल रही है अभ्यास मैच में भी काफी मेच में अच्छे लीड के साथ मेच जीते थे और आगे भी टीम की मेहनत और लगन से ही सब संभव होगा उस दौरान कांस्टेबल मनोज रोज , कुन्नाराम चोयल , जगदीश पूरी , कमल जांगिड़ , जीतू सैन, नंदू काला , अरविंद रोज, आदि ग्रामीण युवा व टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।